Current Affairs (सितंबर माह ) 2020 in Hindi. Latest Current Affairs in Hindi. (हिन्दी करंट अफेयर्स )useful quiz.

 Current Affairs 2020: यूपी एस सी , बैंकिंग, आइ ए यस, एस एस सी और अन्य सरकारी परीक्षाओं के हिन्दी करेंट अफेयर्स 2020 - 


करंट अफेयर्स 2020: यूपीएससी, टीएनपीएससी, आईएएस, आईपीएस, आरआरबी करंट अफेयर्स 2020 और बैंकिंग परीक्षाओं जैसे आईपीबीएस पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई और अधिक परीक्षाओं के लिए -

                   

करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, current affairs, sitember mah current affairs, सितम्बर माह 2020 करंट अफेयर्स,

                                                

मासिक करेंट अफेयर्स: सितंबर 2020 

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

• हाल ही में भारत ने PUBG गेम समेत जितने चायनीज ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- 118


• कोल इंडिया 2023-24 तक जितने परियोजनाओं पर 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा- 500


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत और जिस देश के सहयोग को मंजूरी दी है- फिनलैंड


• रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जितने करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है- 2,580 करोड़ रुपये


• वह देश जिसने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री विकसित किया है- भारत


• जिस देश ने कैलाश-मानसरोवर के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल स्थापित की है- चीन


• हाल ही में भारत ने PUBG गेम समेत जितने चायनीज ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- 118


• केंद्र सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को जितने प्रतिशत घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है- 60 प्रतिशत


• हिमाचल प्रदेश सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए जितने प्रतिशत सिलेबस को कम करने का फैसला किया है- 30 प्रतिशत


• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) में भारत चार पायदान की छलांग लगाकर जितने स्थान पर पहुंच गया है- 48वें


• केंद्र सरकार ने कश्मीरी, डोगरी, हिंदी, अंग्रेजी और जिस भाषा को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा के रूप में मंजूरी दी है- उर्दू


• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- आंध्र प्रदेश


• भारतीय रेलवे बोर्ड के नए सीईओ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- विनोद कुमार यादव


• भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- रूस


• रूस ने जिस देश के साथ No Arms Supply की पॉलिसी जारी रखेगा- पाकिस्तान


• जिस देश की सरकार ने कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगाया है- भारत


• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस शहर की 140 किमी रेल पटरियों के किनारे बसी 48 हजार झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है- दिल्ली


• जिस राज्य सरकार ने किसी भी चीनी कंपनी को प्रदेश में सीधे टेंडर डालने पर रोक लगा दी है- उत्तर प्रदेश


• हाल ही में जिस देश की एक शीर्ष अदालत ने हिंदू विधवा महिलाओं को कृषि और गैर-कृषि जमीन दोनों पर अधिकार देने की घोषणा की है- बांग्लादेश


• हाल ही में जिसने पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है- पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा


• भारत और रूस के बीच हाल ही में जिस नई राइफल के भारत में निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है- एके-203


• वित्त मंत्रालय के अनुसार, अगस्त 2020 में जीएसटी का जितना संग्रह किया गया है- 86,449 करोड़ रुपये


• भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- रूस


• ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की जिस राजनीतिज्ञ को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है- लीसा सिंह


• सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अपना AGR बकाया चुकाने के लिए जितने साल का समय दिया है- दस साल


• हाल ही में जिस राज्य के कुडप्पा ज़िले में खुदाई के दौरान रेनाटी चोल युग के एक दुर्लभ शिलालेख (Rare Inscription) की प्राप्ति हुई है- आंध्रप्रदेश


• हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह भारत को COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के रूप में 3,500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करेगी- जापान


• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जिस देश के लिए रवाना हो गए हैं- रूस 


• केंद्र सरकार ने ‘समूह ग’ की नौकरियों में जितने नए खेलों को शामिल कर उनको स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी देने की घोषणा की है- 20 नए खेल


• सुप्रीम कोर्ट ने जिस मंदिर की शिवलिंग में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगाई है- महाकालेश्वर मंदिर


• विश्व नारियल दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 2 सितम्बर


• ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड 2020 में जिसे विजेता घोषित किया गया है- भारत एवं रूस


• ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जिस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है- बेल्जियम ग्रां प्री


• जिस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है- गुजरात


• हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है- 15 प्रतिशत


• हाल ही में जिस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है- पंजाब


• हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित जिस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- प्रणब मुखर्जी


• नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को जब तक के लिए बढ़ा दिया है- 30 सितम्बर


• सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर जितने रुपये का जुर्माना लगाया है- एक रुपये


• हाल ही में जिस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अजय सिंह चौटाला


• लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद जिसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है- मुस्तफा अदीब


• जिस राज्य में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा- केरल


• वह देश जिसने रूस में अगले महीने होने जा रहे साझा सैन्य अभ्यास कवकाज-2020 से खुद को अलग कर लिया है- भारत


• वेस्टइंडीज के जिस ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है- ड्वेन ब्रावो


• जिस देश के सलामी बल्लेबाज़ निषाद थरांगा परनविताना (Nishad Tharanga Paranavitana) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है- श्रीलंका


• राष्ट्रीय खेल दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 29 अगस्त


• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में पूर्व मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रोड का नाम रखने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश


• हॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का 43 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है- चैडविक बोसमैन


• द्वितीय विश्व युद्ध में जिस देश के लिए जासूसी करने वालीं भारतीय मूल की पहली महिला नूर इनायत खान को 'ब्लू प्लाक' से सम्मानित किया जाएगा- ब्रिटेन


• तेलुगू भाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है 29 अगस्त


• भारत और जिस देश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14वीं रक्षा नीति वार्ता आयोजित की है- सिंगापुर


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को जिस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया-  मध्य प्रदेश


• हाल ही में जिस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है- बांग्लादेश


• गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में जितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है- 16 प्रतिशत


• कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत जितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य रखा है- 100 लाख हेक्टेयर


• त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से जिस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है- बांग्लादेश

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


Current  Affairs (सितंबर माह ) 2020 in Hindi.  Latest Current Affairs in Hindi. (हिन्दी करंट अफेयर्स )useful quiz. 





Post a Comment

0 Comments